सीतामढ़ी। बिहार के सीताामढ़ी में शराब तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी। इस मुठभेड़ में तस्करों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिसमें दारोगा दिनेश राम को गोली लग गयी। गोली लगने से दारोगा ने दम तोड़ दिया।
पढ़ें :- राहुल गांधी मेरे काफी समीप आ गए और मुझ पर चिल्लाने लगे...भाजपा सांसद ने लगाया का आरोप
वहीं, इस गोलीकांड में चौकीदार लालबाबू बुरी तरह से घायल हो गए, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को भी गोली लगी है। ये घटना सीतामढ़ी के मेजरगंज के कुंवारी गांव में हुई।
पुलिस की माने तो उन्हें जानकारी मिली की नेपाल के रास्ते बिहार में शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। इस जानकारी पर पुलिस ने घेराबंदी शुरू की। हालांकि, इस दौरान पुलिस ने ये अंदाज नहीं लगा पाई कि उनके पास हथियार होंगे। घेराबंदी के दौरान शराब तस्करों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस फायरिंग के दौरान दारोगा दिनेश राम की गोली लगने से जान चली गयी।