Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Bihar Floor Test Live : नीतीश सरकार ने विधानसभा में विश्वासमत जीता, बोले-सोशल मीडिया और प्रेस पर है केंद्र का नियंत्रण

Bihar Floor Test Live : नीतीश सरकार ने विधानसभा में विश्वासमत जीता, बोले-सोशल मीडिया और प्रेस पर है केंद्र का नियंत्रण

By संतोष सिंह 
Updated Date

Bihar Floor Test Live : बिहार विधानसभा में महागठबंधन सरकार ने आज बहुमत परीक्षण में पास हो गई है। सरकार ने विधानसभा में विश्वासमत जीता। इस दौरान कुछ भाजपा विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया है। इस पर नीतीश ने कहा कि आप (भाजपा विधायक) सब भाग रहे हैं? अगर आप मेरे खिलाफ बातें करेंगे तो ही आपको अपनी पार्टी में पद मिलेगा। आप सभी को अपने वरिष्ठ आकाओं से आदेश मिला होगा।

पढ़ें :- Tel Aviv Attack: ईरान समर्थक हूती व‍िद्रोहियों ने इजरायल से लिया बदला; बैलिस्टिक मिसाइल हमले को रोकने में आयरन डोम फेल; दर्जनों घायल

2017 में जब मैंने पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय दर्जा देने की मांग की तो किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया

नीतीश बोले सिर्फ 2020 के विधानसभा चुनाव की बात मत करो, अतीत के चुनावों को याद करें जब जद (यू) ने भाजपा से अधिक सीटें जीती थीं। पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय दर्जा देने का मेरा अनुरोध स्वीकार नहीं किया गया। 2017 में जब मैंने पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय दर्जा देने की मांग की तो किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। अब आप (केंद्र सरकार) अपने काम का बखान करने के लिए ऐसा ही करेंगे। सोशल मीडिया और प्रेस पर उनका नियंत्रण है। सब सिर्फ केंद्र के काम की चर्चा कर रहे हैं।

नीतीश ने कहा कि हमने (राजद और जदयू) बिहार के विकास के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया है। देश भर के नेताओं ने मुझे फोन किया और इस फैसले पर बधाई दी और मैंने उन सभी से 2024 के चुनाव में एक साथ लड़ने का आग्रह किया।

मंदिर मामले पर नीतीश ने तोड़ी चुप्पी

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को गया में एक मंदिर में उनके कैबिनेट सहयोगी इजराइल अहमद मंसूरी को लेकर हुए विवाद पर निराशा व्यक्त की। कुमार ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया। नीतीश कुमार ने पूछा कि वे (भाजपा) बेवजह के मुद्दों को उठाकर समाज को बांटना चाहते हैं। उनकी क्या शिकायत है? क्या उनके मंत्री मेरे साथ मंदिरों में नहीं गए हैं।’ जब यह कहा गया कि राज्य के वरिष्ठ भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन कई हिंदू मंदिरों में जा चुके हैं, तो उन्होंने हां में सिर हिलाकर इस बात पर स्वीकृति जताई।
पढ़ें :- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बड़ा आतंकी हमला, 16 सैनिकों की मौत और 8 घायल
Advertisement