Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. बिहारः कोरोना संक्रमण की चपेट में आए पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी का निधन

बिहारः कोरोना संक्रमण की चपेट में आए पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी का निधन

By शिव मौर्या 
Updated Date

पटना। बिहार में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमण की चपेट में आए पूर्व शिक्षा मंत्री और जदयू विधायक मेवालाल चौधरी की मौत हो गई। पटना के पारस अस्पताल में आज सुबह 4 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली।

पढ़ें :- 'इफ्तार देकर ठगने वाले...' वक्फ बिल के समर्थन पर सीएम नीतीश कुमार को RJD ने पोस्टर लगाकर घेरा

वह 65 साल के थे। मेवालाल चौधरी तारापुर से विधायक थे। पिछले दिनों सांस लेने में तकलीफ होने की उन्होंने शिकायत की। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच के बाद वह कोरोना संक्रमित निकले।

सोमवार की सुबह उनका निधन हो गया। अस्पताल प्रबंधन ने यह जानकारी दी। गौरतलब है कि, मेवालाल चौधरी विधानसभा तारापुर से दो बार विधायक चुनकर आ रहे थे। 2020 में  नीतीश कैबिनेट में उन्हें शिक्षा मंत्री की जिम्मेदारी मिली। लेकिन घोटाले के आरोप के कारण उन्हें इस्तीफा देना पड़ा।

 

पढ़ें :- तेज प्रताप यादव पटना की सड़कों पर बिना हेलमेट स्कूटी चलाते नजर आए ,अब पुलिस ने लगाया भारी जुर्माना
Advertisement