Bihar News: बिहार में शराबबंदी के बाद भी वहां पर जहरीली शराब का कहर बढ़ता जा रहा है। आए दिन वहां पर जहरीली शराब से लोगों की जान जा रही है। इस बीच एक बार फिर जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की जान चली गई है। इस घटना के बाद सुशासन बाबू की शराब बंदी पर फिर से सवाल उठने लगे हैं।
पढ़ें :- दरभंगा AIIMS के निर्माण से बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा : PM मोदी
ताजा मामला नालंदा जिले का हैं, जहां पर जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की जान चली गई। बता दें कि, नालंदा जिले के सोहसराय थाना इलाके के छोटी पहाड़ी और पहाड़ तल्ली मोहल्ला में संदेहास्पद स्थिति में एक साथ 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं, तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
उधर, जहरीली शराब का मामला सामने आने के बाद एक बार फिर से हड़कंप मच गया। वहीं, प्रशासन की तरह से कहा जा रहा है कि जहरीली शराब पीने से अभी मौत की पुष्टि नहीं हो सकी है। बता दें कि, इससे पहले तीन दिसंबर को बिहार में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की जान गयी थी।
गौरतलब है कि, पिछले काफी दिनों से बिहार में जहरीली शराब का मामला सामने आ रहा है लेकिन बिहार प्रशासन इस पर अंकुश लगाने में फेल साबित हो रहा है। यही कारण है कि आज भी वहां पर जहरीली शराब पीने से लोगों की जान जा रही है।
पढ़ें :- Chhath Puja: छठ घाटों पर बड़ी संख्या में जुटे लोग, सीएम नीतीश समेत लाखों श्रद्धालुओं ने दिया अर्घ्य