Bihar News: बिहार के वैशाली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में बजरंग दल के लोगों ने कुछ लोगों को पकड़ा है, जो साधू के वेश में भीख मांग रहे थे। आरोप है कि ये सभी दूसरे धर्म के हैं, बावजूद इसके साधू बनकर भीख मांग रहे थे। उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पढ़ें :- बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ 2200 से ज्यादा हिंसा के मामले; दो दिन में तीन मंदिरों में आठ मूर्तियां खंडित
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बजरंग दल के लोग पकड़े गए लोगों की पिटाई भी कर रहे हैं। वहीं, पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच में पकड़े गए लोगों के पास दो आधार कार्ड और चार मोबाइल फोन मिले हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो पूछताछ में सामने आया कि वो यूपी के बहराइ जिले के रहने वाले हैं। इसके साथ ही सावन के महीने में बैल लेकर भीक्षा मांगते हैं।
वहीं, बजरंग दल के लोगों ने इसे साजिश बताया है। उनका आरोप हे कि कई दिनों से ये लोग साधू का वेश बनाकर मोहल्लों में घूम रहे थे। जब ये सूचना मिली कि ये हिंदू नहीं हैं तो पड़ताल की गई। इसके बाद सभी को पकड़ लिया गया। बजरंग दल नेता आर्यन सिंह ने आरोप लगाया कि ये रोहिंग्या हैं और किसी साजिश के तहत घूम रहे थे।