Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Bihar News: बिहार की नीतीश सरकार करायेगी जाति आधारित जनगणना, सर्वदलीय बैठक में लिया फैसला

Bihar News: बिहार की नीतीश सरकार करायेगी जाति आधारित जनगणना, सर्वदलीय बैठक में लिया फैसला

By शिव मौर्या 
Updated Date

पटना। बिहार की नीतीश सरकार ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया है। नीतीश सरकार ने जाति आधारित जनगणना को लेकर बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस सर्वदलीय बैठक में जाति जनगणना को लेकर बड़ा फैसला हुआ। मीडिया रिपोर्ट की माने तो जाति आधारित जनगणना कराने पर सहमति बनी है। इस मौके पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार एक पिछड़ा और ग़रीब राज्य है तो इसमें मदद के लिए केंद्र सरकार को आर्थिक रूप से सहयोग करना चाहिए।

पढ़ें :- MLA अभय सिंह केस: हाईकोर्ट के जजों का अलग-अलग फैसला, एक ने किया बरी तो दूसरे ने सुनाई तीन वर्ष की सजा

अब सवाल यह है कि केंद्र की भाजपा सरकार जब जातीय जनगणना से इनकार करती रही तो बिहार में भाजपा ने इसके लिए कैसे हामी भर दी? बता दें कि, सर्वदलीय बैठक में 9 राजनीतिक दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम नीतीश ने बताया कि प्रदेश में जाति आधारित जनगणना कराने को लेकर सर्वसहमति से फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा। साथ ही उन्होंने फंड का प्रबंध किए जाने की बात भी कही।

Advertisement