पटना। बिहार (Bihar) के लिए मंगलवार का दिन बेहद खास रहा। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) विधानसभा परिसर (Bihar Assembly Premises) के शताब्दी समारोह (Centenary Celebrations) में भाग लेने के दौरान बिहार विधान सभा (Bihar Assembly) संग्रहालय भवन और अतिथिशाला का शिलान्यास भी किया।
पढ़ें :- UP Jobs Scam : यूपी विधानसभा और विधान परिषद में 186 प्रशासनिक पदों पर हर 5 में से 1 नियुक्ति VVIP या नेता के रिश्तेदार,HC ने बताया ‘चौंकाने वाला घोटाला’
वहीं कार्यक्रम के समापन के बाद कुछ पीएम मोदी (PM Modi) ने बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में मजाकिया माहौल भी बना। बता दें कि समारोह के बाद जब सभी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को छोड़ने के लिए बाहर जा रहे थे। उसी दौरान पीएम मोदी (PM Modi) की नजर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर पड़ी। फिर क्या था पीएम मोदी (PM Modi) ने तेजस्वी को सलाह दे डाली और कहा कि आप अपना वजन थोड़ा कम करो(Lose a little weight) । पीएम मोदी (PM Modi) की इस बात पर तेजस्वी भी मुस्कुराने लगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने इसी दौरान तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से उनके पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) की सेहत के बारे में भी जानकारी ली।
खुद की फिटनेस को लेकर सक्रिय रहते हैं पीएम मोदी
कार्यक्रम के दौरान उनकी संक्षिप्त बातचीत में बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था पर चर्चा हो रही थी। इसी दौरान पीएम मोदी ने तेजस्वी को सलाह दी थी। बता दें कि पीएम मोदी अपने स्वास्थ्य को लेकर बेहद जागरूक रहते हैं और सोशल मीडिया पर लोगों को भी सलाह देते रहते हैं। इतना ही नहीं पीएम मोदी खुद को फिट रखने के लिए सुबह में योगा भी करते हैं। वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी की बात करें तो एक समय वे पेशेवर क्रिकेटर हुआ करते थे लेकिन राजनीति में आने के बाद वे फिटनेस पर कम ध्यान दे पा रहे हैं।
तेजस्वी ने की कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग
पढ़ें :- PM मोदी ने जमुई में 6600 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास, बोले- पिछली सरकारों ने अति पिछड़ी आदिवासी जनजातियों की कोई परवाह नहीं की
विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग की। उन्होंने कहा ऐसा करके इस शताब्दी वर्ष समारोह एवं देश के किसी भी प्रधानमंत्री के बिहार विधानसभा प्रांगण में प्रथम आगमन को और अधिक यादगार बनाने की कृपा करें। तेजस्वी ने कहा, बिहार लोकतंत्र की जननी है अत: यहां से एक संदेश पूरे देश में जाना चाहिए। हम अलग-अलग दलों से इस विधानमंडल में है लेकिन हमारी वैचारिक प्रतिस्पर्धा राजनीतिक शत्रुता में नहीं बदलनी चाहिए। हमारे राज्य के वैशाली से ही लोकतंत्र बाकी जगहों पर प्रसारित हुआ। अत: मैं आपसे आग्रह करता हूं कि स्कूल ऑफ डेमोक्रेसी एंड लेजिस्लेटिव स्टडीज जैसी एक संस्था बिहार में स्थापित हो। जिसके माध्यम से विधायी और लोकतंत्र के विभिन्न पहलुओं पर शोध एवं अध्ययन के अवसर और प्रशिक्षण दिया जा सके। पूरे देश के जनप्रतिनिधियों, युवाओं और संबंधित कर्मचारियों को इससे लाभ मिलेगा।