Bihar News: बिहार में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर किए जा रहे तमाम दावों की कलई खुल गई है। वहां पर अस्पताल में मरीजों का उपचार टार्च की रोशनी में किया जा रहा है। मरीजों के साथ ही डॉक्टर इसको लेकर बहुत ही परेशान है।
पढ़ें :- MLA अभय सिंह केस: हाईकोर्ट के जजों का अलग-अलग फैसला, एक ने किया बरी तो दूसरे ने सुनाई तीन वर्ष की सजा
कहा जा रहा है कि, बिजली कटौती के कारण ऐसा हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो बिहार के सासाराम जिले के सदर अस्पताल में बिजली आपूर्ति का बुरा हाल है। यहां अक्सर लाइट कट जाती है, जिसके बाद मोबाइल या टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज किया जाता है। इसकी तस्वीर भी एक न्यूज एजेंसी ने जारी की है।
वहीं सदर अस्पताल के डॉक्टर बृजेश कुमार का कहना है कि यहां कुछ समस्याओं के कारण बार-बार बिजली कटौती होती रहती है। ऐसे में मरीजों के साथ ही अस्पताल के कर्मचारियों को भी परेशानी होती है। यही नहीं मरीजों का उपचार टॉर्च की रोशनी पर करने को मजबूर होना पड़ता है।