Bihar News: बिहार (Bihar) की राजनीति में इन दिनों सियासी उल्टफेर होता दिख रहा है। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के तीन विधायकों ने भाजपा (BJP) का दामन थाम लिया है। इस बीच मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) का बयान सामने आया है। उन्होंने मंत्री पद छोड़ने से इनकार कर दिया है। इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के पाले में गेंद डाल दी है।
पढ़ें :- चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, जनसुराज पार्टी के दो दिग्गज नेताओं ने छोड़ दी पार्टी
कहा कि यदि वो उन्हें हटाते हैं तो फैसला मंजूर होगा। बता दें कि, मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) की पार्टी नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जेडीयू के साथ बिहार सरकार में गठबंधन के हिस्सेदार हैं। गुरुवार को प्रेसवार्ता के दौरान मुकेश सहनी ने कहा कि, उनका जीवन संघर्षों से भरा हुआ है और वो अंतिम समय तक लड़ने के लिए तैयार हैं।
इस दौरान उन्होंने बीजेपी में शामिल होने वाले विधायकों को शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही कहा कि बीजेपी अब सदन में सबसे बड़ी पार्टी हो गई है। वहीं, मंत्री पद के इस्तीफे के सवाल प सहनी ने कहा कि इस पर नीतीश कुमार का विशेषाधिकार है। वो जो कहेंगे वो मैं करूंगा।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शुरू ही उन्हें तोड़ने की कोशिश की गई। मैं बढ़ने लगा तो लोगों को खटकने लगा। यूपी चुनाव लड़कर मैंने कोई गलती नहीं की है। अपने लोगों के लिए मैं अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा।