पटना। बिहार में शराबबंदी के बाद भी राज्य के कई हिस्सों में अवैध तरीके से शराब की बिक्री को लेकर विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला है। इस मुद्दे को लेकर राजद के विधायकों ने शनिवार विधानसभा के मुख्यद्वार पर जोरदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान विधायकों का आरोप था कि शराबबंदी को लेकर सरकार पूरी तरह से फेल हो गयी है।
पढ़ें :- चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, जनसुराज पार्टी के दो दिग्गज नेताओं ने छोड़ दी पार्टी
ऐसे में विधायकों ने कहा कि मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। विपक्षी नेता स्वास्थ्य और भूमि सुधार मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर भी नारेबाजी की। साथ ही नेता विपक्ष को बोलने का पर्याप्त अवसर नहीं देने का आरोप लगाते हुए वह अध्यक्ष कक्ष के बाहर धरने पर बैठ गए।
बता दें कि, बीते दिनों रामसूरत राय के स्कूल में शराब की खेप मिली थी। इसके बाद विपक्ष लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमले बोल रहा है। साथ ही मंत्री रामसूरत राय की बर्खास्तगी की मांग कर रहा है।
शनिवार सुबह राबड़ी आवास पर मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि मंत्री ही उस स्कूल के संचालक हैं जहां शराब पकड़ी गई थी। नेता प्रतिपक्ष से सवाल उठाते हुए कहा कि अगर किसी को लीज पर दिया था तो उसका एग्रीमेंट प्रस्तुत करें।