Tejashwi On BJP: हाल ही में लालू यादव के घर पर CBI और ED की छापेमारी कि थी। जिसको लेकर उनके पार्टी में खलबली मच गई है। इसी क्रम में लालू यादव का छोटा बेटा तेजस्वी यादव ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हम फर्जी Entire Political Science वाले नहीं बल्कि Real Public Science वाले समाजवादी लोग हैं।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
बताया जा रहा है कि लालू यादव और राबड़ी देवी के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपाइयों के झूठ, अफ़वाह और फर्जी राजनीतिक मुक़दमों से लड़ने के लिए हमारे पास राजनीतिक जमीन है, जिगर भी है और जमीर भी है। सुनो संघियों, आपके पास छलबल और धनबल है तो हमारे पास जन बल है।
हम फर्जी Entire Political Science वाले नहीं बल्कि Real Public Science वाले समाजवादी लोग है।
भाजपाइयों के झूठ, अफ़वाह और फर्जी राजनीतिक मुक़दमों से लड़ने के लिए हमारे पास राजनीतिक जमीन है, जिगर भी है और जमीर भी है।
सुनो संघियों, आपके पास छलबल और धनबल है तो हमारे पास जन बल है।
पढ़ें :- Video-सपा विधायक सुरेश यादव के बिगड़े बोल, भाजपा को बताया एक हिंदू आतंकवादी संगठन, ये लोग देश को करना चाहते बर्बाद
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 13, 2023
CBI और ED की छापेमारी को लेकर तेजस्वी यादवने कहा कि सोमवार शाम तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करने के दौरान बिल्ली की आवाज निकाली थी। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि 600 करोड़ की बात सामने आ रही है, लेकिन आपको अमित शाह की क्रोनोलॉजी समझने की जरूरत है।
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बन रही थी, उस दिन भी छापेमारी हो रही थी। छापामारी में क्या कुछ मिला, वह बताएं? उन्होंने कहा कि 2017 में आठ हजार करोड़ बेनामी संपत्ति की बात हुई थी। 6 साल हो गया उन संपत्तियों का क्या हुआ? इसका भी पहले बता दें।