एटा। यूपी (UP) जनपद एटा (District Etah)में रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण,शिलान्यास और लाभार्थीपरक योजनाओं के अंतर्गत प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। जनपद एटा में 419 रुपये करोड़ से अधिक की 255 लोक-कल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मोबाइल,चेक व प्रमाण-पत्र भी वितरित करते हुए जनपद वासियों को बधाई दी।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
जनपद एटा में विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास और लाभार्थीपरक योजनाओं के अंतर्गत प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम में… https://t.co/hg2eTY2Vjp
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 16, 2022
इस अवसर पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि पहले किसी ने सोचा ही नहीं कि एटा का भी अपना मेडिकल कॉलेज होना चाहिए,लेकिन अब डबल इंजन की भाजपा सरकार (BJP Government) ने जनपद को अत्याधुनिक मेडिकल कॉलेज की सौगात दी है।
पढ़ें :- अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले-BJP इतनी डर गई है, DAP में भी दिख रहा है PDA…
पहले किसी ने सोचा ही नहीं कि एटा का भी अपना मेडिकल कॉलेज होना चाहिए।
लेकिन, डबल इंजन की भाजपा सरकार ने जनपद को अत्याधुनिक मेडिकल कॉलेज की सौगात दी है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 16, 2022
बैंकिंग सेवाओं को आमजन के लिए सरल व सुलभ बनाने हेतु तत्पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लखनऊ समेत देश के 75 जनपदों में 75 Digital Banking Units का लोकार्पण किया है। डिजिटल क्रांति को अगले चरण की ओर ले जाता यह अनुपम कार्य अभिनंदनीय है और आभार प्रधानमंत्री जी!