नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु में हिंदी भाषा को लेकर एक बयान दियान दिया था। जिसके बाद से भाजपा बैकफुट नजर आ रही है। तमिनाडु भाजपा प्रमुख ने कहा है कि अगर तमिल हमारे देश में एक संपर्क भाषा होगी तो भाजपा को गर्व होगा।
पढ़ें :- Benefits of eating orange: सर्दियों के मौसम में डेली विटामिन सी से भरपूर यह फल, बीमारियां रहेंगी दूर, सेहत रहेगी अच्छी
बता दें कि हाल ही में नई दिल्ली में 37वीं संसदीय राजभाषा समिति के बैठक थी। उस दौरान अमित शाह का एक बयान आया। जिसमें उन्होंने कहा कि हिंदी को अंग्रेजी भाषा के विकल्प में चुना जाना चाहिए। प्रेस सूचना ब्यूरो ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री ने समिति को सुझाव देते हुए कहा कि हिंदी शब्दकोश का संशोधन करने का समय है।
बताया जा रहा है कि केंद्रीय का कैबिनेट 70 फीसदी एजेंडा अब हिंदी में तैयार हो चुका है। जिसके बाद अब देशभर में बवाल मचा हुआ है। अमित शाह के एक बयान को लेकर तमिल भाषी क्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व पुलिस को अलर्ट पर रखा गया था।