Black pepper totke for money : जीवन में धन की कमी को पूरा करने के लिए लोग कड़ी मेहनत करते है भी धन से जुड़ी परेशानियां पीछा नहीं छोड़ती तो क्या करें ? ऐसे अनेकों प्रश्नों से जूझते हुए लोग जिंदगी काटने को मजबूर रहते है। ऐसे कठिन हालातों में ज्योतिष शास्त्र लोगों की मदद करता है। ज्योतिष के प्राचीन ग्रंथों में जीवन से जुड़ी हर समस्या का उचित निदान बताया गया है। टोटकों के बारे में मान्यता है कि यह अचूक होते है। व्यंजनों का स्वाद बढ़ाने वाली काली मिर्च आपको कई समस्याओं से निजात दिला सकती है।आइये जानते है काली मिर्च के टोटके।
पढ़ें :- Mahakumbh 2025 : कुंभ के प्रथम स्नान में शिखर पर सनातन आस्था,अखिल भारतीय संत समिति और अखाड़ा परिषद ने सनातन समाज को दी बधाई
1.काली मिर्च के 5 दाने लें और इसे 7 बार सिर के ऊपर से वार कर लें। इसके बाद रात के समय किसी चौराहे या सुनसान जगह पर खड़े होकर चारों दिशाओं में 4 दाने फेंक दें। और बचा हुआ पांचवां दाना आसमान की ओर उछाल कर फेंक दें। लेकिन ये करने के बाद आपको पीछे पलटकर नहीं देखना होगा।
2.शत्रुओं का नाश करने के लिए काली मिर्च के दानों को ‘ॐ क्लीं’ बीज मंत्र के जाप के साथ एक-एक करके दक्षिण दिशा में फेंक दें।
3. 5 ग्राम कपूर, 5 ग्राम हींग और 5 ग्राम काली मिर्च मिलकर उसकी छोटी छोटी गोलियां बना लें। इन अब इन गोलियों को आधी-आधी करके सुबह और शाम में जला दें। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव तुरंत खत्म हो जाता है।