लखनऊ। चित्रकूट जेल में हुए गैंगवार के बाद देर रात योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। योगी सरकार ने जेलर और जेल अधीक्षक को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही अशोक कुमार सागर को चित्रकूट जेल अधीक्षक की कमान सौंपी गयी है। इसके साथ ही सीपी त्रिपाठी को जेलर नियुक्ति किया गया है।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने ये जानकारी दी है। बता दें कि चित्रकूट जिला जेल रगौली में कैदी अंशुल दीक्षित ने फायरिंग कर मेराजुद्दीन और मुकीम काला की हत्या कर दी थी। मुकीम काला पश्चिम उत्तर प्रदेश का बड़ा बदमाश था।
वहीं पुलिस कार्रवाई में अंशुल दीक्षित भी मारा गया। जेल के अंदर फायरिंग से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूत्रों के अनुसार मृतक बंदी कुछ दिनों पूर्व बाहरी जेल से यहां शिफ्ट हुआ था।
गौरतलब है कि, अंशुल दीक्षित नाम के कैदी ने चित्रकूट जेल में बंद मेराजुद्दीन उर्फ मेराज अली और मुकीम काला की हत्या कर दी थी। वहीं, एनकाउंटर में अंशुल दीक्षित भी ढेर हो गया था। इस घटना के बाद से हड़कंप मच गया। वहीं, सीएम योगी ने घटना को संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई की।