Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Blue Sun in Britain : ब्रिटेन में ‘नीला सूरज’ देख लोग हुए हैरान, वैज्ञानिकों ने बताया ऐसा क्यों हुआ?

Blue Sun in Britain : ब्रिटेन में ‘नीला सूरज’ देख लोग हुए हैरान, वैज्ञानिकों ने बताया ऐसा क्यों हुआ?

By संतोष सिंह 
Updated Date

Blue Sun in Britain: ब्रिटेन के लोग गुरुवार की सुबह जब सोकर उठे तो उन्होंने देखा कि सूर्यदेव का मिजाज काफी बदला-बदला सा दिख रहा था। बता दें कि ब्रिटेन में सूर्य ‘नीला’ (Blue Sun) रंग का दिखाई दिया। हैरान लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर शेयर किया है। मौसम विभाग (Weather Department) ने कहा कि इसकी वजह काफी सरल है। इसकी वजह उत्तरी अमेरिका (US) में लगी आग है।

पढ़ें :- यूपी उपचुनाव : चुनाव आयोग, बोला- पुलिस का काम मतदाता का पर्दा हटाना या पहचान पत्र देखना नहीं, शांति व्यवस्था कायम करना है

एक एक्स (पूर्व में द्विटर) उपयोगकर्ता ने कहा कि ज्वालामुखीय राख के कारण स्पष्ट रूप से स्कॉटलैंड में एक नया नीला सूरज (Blue Sun) आज देखा जा सकता है। एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘ब्लू सन’ (Blue Sun) आज सुबह 10:15 बजे वरलिंगवर्थ के सफ्फोल्क में, नो फिल्टर।’ एक तीसरे यूजर ने लिखा, ‘हे भगवान, पहले कभी नीला सूरज (Blue Sun) नहीं देखा। मुझे सूरज का गहरा नारंगी और लाल रंग याद है जब ओफेलिया 2017 ने पूरे ब्रिटेन में पुर्तगाली जंगल की आग का धुआं फैलाया था। इस बार यह नीला क्यों है?’

पढ़ें :- Hockey Women's Asian Champions Trophy 2024 : भारत ने सेमीफाइनल में जापान को 2-0 से दी मात, अब फाइनल में चीन से मुकाबला

मौसम विभाग (Weather Department) के एक वैज्ञानिक ने बताया कि पूरा ब्रिटेन पश्चिमी विक्षोभ (UK Western Disturbance) के चपेट में है। पश्चिमी हवाओं की वजह से उत्तरी अमेरिका जैसे की कनाडा की जंगलों की आग का धुंआ ब्रिटेन तक पहुंच रहा है। वायुमंडल (Atmosphere) में धुएं और ऊंचे बादलों के मिलने से सूर्य का प्रकाश बिखर जाता है, जिससे असामान्य रंग परिवर्तन हो होते हैं।’ उन्होंने कहा कि आज सूरज के भयानक नीले दिखने के संबंध में बहुत सारे सवाल मिल रहे हैं।’

यह जंगल की आग (Canada Jungle Fire Smoke) के धुएं की शक्ति है जो सूरज की रोशनी को फैला रही है, तूफान एग्नेस (Storm Agnes) धुएं को उत्तरी अमेरिका से अटलांटिक के पार खींच लाया है। नासा (NASA) ने बताया कि ‘प्रत्येक दृश्यमान रंग की एक अलग तरंग दैर्ध्य होती है। बैंगनी रंग की तरंगदैर्घ्य सबसे कम होती है, लगभग 380 नैनोमीटर, और लाल रंग की तरंगदैर्घ्य सबसे लंबी है, लगभग 700 नैनोमीटर।

 

Advertisement