Bobby Deol’s New Year gift: ‘एनिमल’ में विलेन को रोल निभाकर लोगों के दिलों पर राज कर रहे बॉबी देओल (Bobby Deol) एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. एनिमल स्टार अब साउथ इंडस्ट्री में अपनी किसमत आजमाने जा रहे हैं.
पढ़ें :- करण जौहर ने ब्लेजर पैंट के साथ लेडीज पर्स कैरी कर कराया फोटोशूट, शेयर की तस्वीरें
बॉबी देओल (Bobby Deol) साउथ की मचअवेटेड फिल्म NBK109 में नजर आने वाले हैं. इस बात की जानकारी उर्वशी रौतेला ने दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्टर संग कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं, जहां दोनों फ्लाइट पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं.
इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ‘NBK 109 की फैमिली में लॉर्ड बॉबी देओल (Bobby Deol) का स्वागत करते हुए बहुत ही खुश हूं. सिनेमा की दुनिया में मुझे लॉन्च करने के लिए देओल परिवार का का शुक्रिया करना चाहती हूं. अब NBK 109 में बॉबी देओल संग स्क्रीन शेयर करने के लिए मैं बेताब हूं.’
बता दें कि यह एक एक्शन फिल्म है, जिसमें बॉबी (Bobby Deol) और उर्वशी के अलावा नंदमुरी बालकृष्ण और दुलकर सलमान भी अहम रोल में होंगे. एनिमल में बॉबी देओल (Bobby Deol) ने विलेन अबरार हक का किरदार निभाया था. वहीं फिल्म में कम स्क्रीन टाइम मिलने के बावजूद भी उन्होंने गर्दा उड़ा दिया.