Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड के वो सितारे जिन्होंने नहीं की है 40 की उम्र में भी शादी, देखें कौन कौन हैं इस सूची में शामिल

बॉलीवुड के वो सितारे जिन्होंने नहीं की है 40 की उम्र में भी शादी, देखें कौन कौन हैं इस सूची में शामिल

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। बॉलीवुड के गलियारें से अक्सर रिश्ते बनने से लेकर बिगड़ने तक की खबरें आती रहती हैं। उसी इंडस्ट्रीज में कुछ ऐसे सितारें भी है जिनकी अफेयर की तो खबरें मीडिया में खुब छायीं रही। लेकिन उन्होंने 40 की उम्र में भी शादी नहीं की। कुछ तो अपने जीवन की अर्धशतकीय पारियां भी खेल चुके हैं। मतलब वो 50 की उम्र की दहलीज भी पार कर चुके हैं। आइयें हम आपको कुछ ऐसे ही सेलेब्स से रुबरु करवाते हैं।

पढ़ें :- Viral Video: Kumar Vishwas ने शत्रुघ्न सिन्हा का बगैर नाम लिए चला दिए व्यंगवाण, बोले-'कहीं ऐसा न हो कि आपके घर का नाम रामायण हो और आपकी लक्ष्मी उठाकर ...'

1 -पहले नंबर पर इस श्रेणी में आते हैं बॉलीवुड के दबंग सलमासन खान। सलमान 54 साल के हो गए हैं लेकिन उनकी शादी को अभी कोई अता-पता नहीं है। खबरों की मानें तो सलमान खान इन दिनों मॉडल यूलिया वंतूर को डेट कर रहे हैं। फिलहाल, अभी दूर दूर तक इनके शादी के चर्चे नहीं हैं।

2-सुष्मिता सेन और नीतू चंद्रा जैसी मशहूर हस्तियों को डेट कर चुके हरियाणवी हंक, 43 साल के एक्टर रणदीप हुड्डा का नाम अदिति राव हैदरी, चित्रांगदा सिंह और लीजा हेडन से भी जुड़ चुका है। लेकिन इनकी लाइफ में भी अभी तक कोई परफेक्ट लड़की नहीं आई है, जिससे वह शादी कर सकें। फिलहाल, वह भी सिंगल ही जी रहे हैं।

पढ़ें :- कवि सुरेंद्र शर्मा ने कपिल शर्मा पर कसा तंज,कहा- उन्हें नहीं आता हंसाना , 3-4 लोगों की होती है जरूरत

 

3-फिल्म ‘राज’ से बॉलीवुड में पहचान बनाने वाले डिनो मोरिया तो आपको याद ही होंगे। डिनो अब भले ही सिल्वर स्क्रीन से दूर हो गए हों लेकिन एक समय ऐसा था जब लड़कियां उनकी दीवानी थीं। फिल्म ‘राज’ की शूटिंग के दौरान ही डिनो की मुलाकात बिपाशा बसु से हुई थी। इसके बाद से दोनों के अफेयर के चर्चे खूब हुए थे। बिपाशा के साथ उनका लंबे वक्त तक अफेयर रहा। यह अफेयर 1996 से 2003 तक रहा। डिनो ने अभिनेत्री लारा दत्ता को भी डेट किया। डिनो का नाम बिपाशा के अलावा लारा दत्ता और रिया सेन से भी जुड़ा था। डिनो ने फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी को डेट किया था। दोनों को न केवल एक दूसरे की कंपनी में पार्टी करते और एन्जॉय करते देखा गया है, बल्कि 2016 में उनकी शादी की अफवाहें काफी पकी थीं। हालांकि, डिनो 44 साल के हो गए हैं, लेकिन अभी तक शादी नहीं की है।

4-दिग्गज फिल्म निर्माता करण जौहर भी अभी सिंगल ही जिंदगी जी रहे हैं। लेकिन उन्हें एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना पसंद थी और उन्होंने ट्विकल को ऑफर भी किया था। लेकिन ट्विंकल ने करण के इस प्रपोजल को ठुकरा दिया था। फिलहाल, करण सेरोगेसी के जरिए दो बच्चों के पिता बन चुके हैं। कहा जाता है कि करण जौहर होमोसेक्सुअल हैं। करण ने अपनी बायोग्राफी ‘एन अनसूटेबल ब्वॉय’ में इस बात को स्वीकार भी किया है।

पढ़ें :- Preview night of Ambani family's Arts Café में पहुंचे बॉलीवुड के कई सितारे, कैटरीना और माधुरी पर टिकी रही फैंस की निगाहें

5-फिल्म कहो ना प्यार है और गदर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से तहलका मचाने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल भी अभी तक कुंवारी हैं और आए दिन अपने फोटोज को लेकर ट्रोल होती रहती हैं। इनके भी रिलेशन की खबरें कई लोगों के साथ आईं, लेकिन 43 साल की अमीषा ने अब तक शादी नहीं की है।

6-मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन की खूबसूरती का हर कोई दिवाना है। लेकिन सुष्मिता ने भी अभी तक शादी नहीं की है। उन्हें कई हिट फिल्मों में देखा गया है जिनमें बीवी नंबर वन, मैं हू ना, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता जैसी फिल्मे शामिल हैं। बता दें कि 44 वर्षीय सुष्मिता इन दिनों अपने से 15 साल छोटे लड़के रोहमान शॉल को डेट कर रही हैं। इनके बारे में कहा जाता है कि एक्ट्रेस ने अब तक करीब 11 लोगों को डेट किया है, लेकिन किसी से शादी नहीं की हैं। इन्होंने दो बेटियों को गोद लिया है। फिलहाल, सुष्मिता और रोहमान के शादी की खबरें अब तेज हो गई हैं।

7-फिल्म विजयपथ से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं एक्ट्रेस तब्बू की उम्र 48 साल है और अभी तक शादी का कोई प्लान नहीं है। साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन से तब्बू बहुत प्यार करती थी। दोनों का रिश्ता लगभग 15 साल तक चला। इसके अलावा इनका नाम साजिद नाडियाडवाला से भी जुड़ चुका है। हाल में ही तब्बू अजय देवगन के साथ ‘दे दे प्यार दे’ फिल्म में नजर आई थी।

पढ़ें :- अल्लू अर्जुन ने फैंस से की गुजारिश, कहा- किसी भी तरह की अपमानजनक भाषा का न करें इस्तेमाल

 

Advertisement