क्वेटा। पाकिस्तान (Pakistan) के क्वेटा में रविवार को बम धमाका हुआ है। ये धमाका मुसा चौक पर हुआ, जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है। बम धमाके (Bomb Blast) से दहशत का माहौल है। ये धमाका उस वक्त हुआ जब क्वेटा में बाबर आजम (Babar Azam) और सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) की टीमों का मैच चल रहा था। क्वेटा में चल रहा ये मुकाबला पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) का एक्जीबिशन मैच था। RevSportz की रिपोर्ट के अनुसार जिस वक्त बम फटा (Bomb Blast) , ये मैच चल रहा था। धमाके के बाद इसे रोक दिया गया।
पढ़ें :- यूपी उपचुनाव : चुनाव आयोग, बोला- पुलिस का काम मतदाता का पर्दा हटाना या पहचान पत्र देखना नहीं, शांति व्यवस्था कायम करना है
बता दें कि पाकिस्तान(Pakistan) में आए दिन बम धमाके (Bomb Blast) होते रहते हैं। कभी इस शहर तो कभी उस शहर, लेकिन इस बार धमाका उसी शहर में हुआ, जिस शहर में पाकिस्तान(Pakistan) के नामी गिरामी क्रिकेटर खेल रहे थे। बहरहाल, धमाके से खिलाड़ियों को किसी तरह का कोई नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है।
बम धमाके से पाकिस्तान में रुका मैच
पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के इतिहास में ये पहली बार था, जब कोई एक्जीबिशन मैच खेला जा रहा था। सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) के क्वेटा ग्लैडिएटर्स और बाबर आजम की पेशावर जाल्मी के बीच ये मैच क्वेटा के बुगाटी स्टेडियम (Bugatti Stadium) पर खेला जा रहा था। तभी अचानक से बम ब्लास्ट (Bomb Blast) हुआ, जिसके बाद इसे रोकना पड़ा।
बता दें कि इस मुकाबले के लिए 13000 से ज्यादा टिकट बेचे गए थे जबकि 4000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी इसके लिए तैनात किए गए थे। इस मुकाबले को देखने के लिए शाहिद अफरीदी, मोइन खान और जावेद मियांदाद (Javed Miandad) भी क्वेटा पहुंचे थे। इसके अलावा कई और पाकिस्तानी सितारे भी स्टेडियम में मौजूद थे।
पढ़ें :- Hockey Women's Asian Champions Trophy 2024 : भारत ने सेमीफाइनल में जापान को 2-0 से दी मात, अब फाइनल में चीन से मुकाबला
पाकिस्तान सुपर लीग का 13 फरवरी से आगाज
पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के 8वें सीजन का आयोजन 13 फरवरी से होना है। जबकि इसका फाइनल 19 मार्च को खेला जाएगा। PSL की मेजबानी पाकिस्तान के 4 शहरों- कराची, लाहौर, मुल्तान और रावलपिंडी में खेले जाएंगे।
इस सीजन में सबसे ज्यादा 11 मैच रावलपिंडी में होंगे। लाहौर और कराची में 9-9 मैच खेले जाएंगे। जबकि मुल्तान में 5 मुकाबले खेले जाएंगे। पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के 8वें सीजन में लाहौर कलंदर्स अपने खिताब को बचाने उतरेगा वहीं इस्लामाबाद यूनाईटेड की टीम (Islamabad United Team)तीसरी बार ट्रॉफी जीतने के मकसद से उतरेगी।