नई दिल्ली: ब्राजील ने को वैक्सीन को लेकर भारत बायोटेक के साथ हुए सौदे को सस्पेंड करने का निर्णय लिया है। राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो पर लगे अनियमितता के आरोपों के बाद देश ने कॉन्ट्रेक्ट के निलंबित करने का फैसला किया है। ब्राजील में इस डील पर काफी सवाल खड़े हो रहे थे। इस बात की जानकारी मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री मार्सेलो किरोगा ने दी है। बोलसोनारो ने अनियमितता की बात से इनकार किया है।
पढ़ें :- Axar Patel DC New Captain: आईपीएल 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बनें अक्षर पटेल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्हिसलब्लोअर्स ने राष्ट्रपति पर सार्वजनिक रूप से अनियमितता के आरोप लगाए थे। इसके बाद से ही कोवैक्सीन के दो करोड़ डोज की यह डील बोलसोनारो के लिए सिरदर्द बनी हुई है।
ब्राजीली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जबतक इस मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती है तबतक कोवैक्सीन के लिए की गई डील सस्पेंड ही रहेगी।