पोखरा। नेपाल (Nepal) के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Pokhara International Airport) पर रनवे पर रविवार को 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बचाव कार्य जारी है। फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। विवरण की प्रतीक्षा है।
पढ़ें :- BJP Star Campaigner List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट
#Kathmandu #Nepal
Plane crash in Nepal: A Yeti Air ATR72 aircraft flying to Pokhara from Kathmandu has crashed, Aircraft had 68 passengers. pic.twitter.com/UE3EiOc78C— santosh singh (@SantoshGaharwar) January 15, 2023
हादसे की जानकारी देते हुए येती एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला (Yeti Airlines spokesperson Sudarshan Bartaula) ने बताया कि पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Pokhara International Airport) के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो में दुर्घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता दिख रहा है। हेलीकॉप्टर से दुर्घटनास्थल पर एक बचाव दल तैनात किया गया है।