Mobile News: चाइनजी फोन को लेकर सरकार जल्द ही बड़ा फैसला ले सकती है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो 12 हजार रुपये से कम कीमत वाले चाइनीज फोन को भारत में बैन किया जा सकता है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि सरकार ने यह फैसला लावा, माइक्रोमैक्स जैसी घरेलू कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए ये बड़ा कदम उठा सकती है।
पढ़ें :- UltraTech Cement : अल्ट्राटेक सीमेंट स्टार सीमेंट में अल्पमत हिस्सेदारी खरीदेगी
सरकार के इस फैसले से Xiaomi, Vivo, Oppo, Poco, Redmi, Realme जैसी कंपनियों को बड़ा झटका लग सकता है। हालांकि, इसको लेकर सरकार की तरफ से कोई सूचना नहीं दी गई है। इसके साथ ही चाइनीज कंपनी की ओर से भी कोई जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि, इस समय दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्टफोन का बाजार भारत बना हुआ है लेकिन यहां पर चाइनीज कंपनियां सबसे ज्यादा बाजार में अपनी जगह बनाई हुई हैं।
इसके कारण घरेलू कंपनियां इनके आगे टिक नहीं पा रही हैं। मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट के अनुसार 150 डॉलर से कम के स्मार्टफोन ने जून 2022 तक तिमाही के लिए भारत की बिक्री की में एक तिहाई का योगदान दिया और इसमें चाइनीज कंपनियों का शिपमेंट 80 प्रतिशत तक रहा है।