नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने दिल्लीवालों को तोहफा दिया है। सरकार ने छह महीने फ्री राशन योजना को बढ़ाने का निर्णय लिया है। केंद्र द्वारा पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Garib Kalyan Anna Yojana) के तहत मुफ्त राशन वितरण को 30 नवंबर से आगे बढ़ाने से इनकार करने के बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार (kejriwal government) ने ये फैसला लिया है।
पढ़ें :- Onion Prices : दिल्ली, मुंबई, लखनऊ में अब तो प्याज की कीमतें पूछने से निकल रहे हैं आंसू, आम लोगों की थाली से हुई दूर
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। मुख्यमंत्री (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर लिखा है कि, महंगाई बहुत ज्यादा हो गई है। आम आदमी को दो वक्त की रोटी भी मुश्किल हो रही है। कोरोना की वजह से कई बेरोजगार हो गए प्रधानमंत्री जी, गरीबों को मुफ्त राशन देने की इस योजना को कृपया छः महीने और बढ़ाया जाए।
दिल्ली सरकार (Delhi Government) अपनी फ्री राशन योजना छह महीने के लिए बढ़ा रही है। बता दें कि, केंद्र की मोदी सरकार ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Garib Kalyan Anna Yojana) के तहत मुक्त राशन वितरण को 30 नवंबर से आगे बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद अब केजरीवाल सरकार (kejriwal government) ने अगले छह महीने तक मुक्त राशन देने का निर्णय लिया है।