Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. ब्रिटेन के पहले हिंदू प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पढ़ें लव स्टोरी, कैसे नारायणमूर्ति की बेटी को दे बैठे दिल?

ब्रिटेन के पहले हिंदू प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पढ़ें लव स्टोरी, कैसे नारायणमूर्ति की बेटी को दे बैठे दिल?

By संतोष सिंह 
Updated Date

Rishi Sunak : भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ब्रिटेन के पहले हिंदू प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हैं। आज ही उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। ऋषि के सियासी करियर की तरह उनकी लव स्टोरी भी काफी सफल रही है। दोनों की प्रेम कहानी बहुत पुरानी है। इस कपल की शादी को अब एक दशक से अधिक समय हो चुका है।

पढ़ें :- पूरा देश जान गया है भाजपा की रग-रग में बसी है किसान विरोधी नफ़रती मानसिकता : मल्लिकार्जुन खरगे

 

ऑक्सफोर्ड में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद जब वह एमबीए करने कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी पहुंचे तो यहां उनकी मुलाकात इंफोसिस के संस्थापक नारायणमूर्ति की बेटी अक्षता से हुई।

डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षता के प्रति ऋषि इतने आकर्षित थे कि उन्होंने उनके साथ क्लास करने के लिए कई बार अपनी क्लास की टाइमिंग को भी स्विच कर लिया करते थे। अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हुए ऋषि ने इस बात का खुलासा किया कि उनकी हाइट सिर्फ 5 फुट 6 इंच थी। अर्पिता लंबी थी। इसके बाद अर्पिता ने हाई हील वाली सैंडल पहनना छोड़ दिया।

ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने कहा कि ‘मैं अविश्वसनीय रूप से इसके लिए अर्पिता का आभारी हूं कि 18 साल पहले उन्होंने ऊंची हिल वाली सैंडल पहनना छोड़ने का फैसला किया।

पढ़ें :- हरियाण में जब कांग्रेस की सरकार थी तब किसानों की जमीनों को लूटा गया, प्रदेश को दलालों और दामादों के हवाले किया : पीएम मोदी

ऋषि को देखकर क्या बोले थे नारायणमूर्ति?

नारायणमूर्ति और ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की पहली मुलाकात बेंगलुरु में हुई थी। इस मुलाकात के बाद उन्होंने पहले अपनी बेटी को एक पत्र लिखा। उस पत्र में उन्होंने कहा था, “जब मैं ऋषि से मिला तो उनमें वह सब कुछ पाया जो आपने बताया था। वह मुझे शानदार, सुंदर और सबसे महत्वपूर्ण ईमानदार व्यक्ति लगे। मुझे यह बात समझ में आ गई कि आपने उन्हें अपना दिल क्यों चुराने दिया।

साल 2009 में बैंगलोर के चामराजा कल्याण मंडप में एक साधारण समारोह में ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और अक्षता मूर्ति की शादी हुई। लीला पैलेस होटल में रिसेप्शन का आयोजन किया गया। रिसेप्शन समारोह में अजीम प्रेमजी, किरण मजूमदार-शॉ, अनिल कुंबले, नंदन एम नीलेकणी, कैप्टन जीआर गोपीनाथ, प्रकाश पादुकोण, सैयद किरमानी और गिरीश कर्नाड सहित कई अन्य हस्तियों ने शिरकत की।

ब्रिटेन में शाही अंदाज के लिए मशहूर हैं ऋषि सुनक

ऑक्सफोर्ड के बाद जब ऋषि ने गोल्डमैन सैक्स में नौकरी की। इसके बाद उन्होंने अपने माता-पिता की मदद से दक्षिण केंसिंग्टन में 210,000 पाउंड में एक फ्लैट खरीदा। उनके पास अभी 55 लाख पाउंड का एक का पेंटहाउस है। यहां से प्रशांत महासागर के मनोरम दृश्य दिखाई देते हैं। इस पेंटहाउस में वह अपने परिवार के साथ कभी-कभार छुट्टियां मनाने के लिए जाते हैं। इसके अलावा वह एक अत्याधुनिक जिम, स्विमिंग पूल और टेनिस कोर्ट के भी मालिक हैं। उनके ड्रेस को लेकर भी ब्रिटेन की राजनीति में खूब चर्चे होते रहते हैं।

पढ़ें :- Jammu Kashmir Election 2024 : कश्मीर में दूसरे चरण की वोटिंग के बीच मुख्य चुनाव आयुक्त, बोले- यह चुनाव बनाने जा रहा है इतिहास
Advertisement