BSF Big action: बीएसएफ (BSF) ने शुक्रवार रात पाकिस्तान (Pakistan) की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। पंजाब के फिरोजपुर इलाके में बीएसएफ (BSF) ने एक ड्रोन को मार गिराया है। बीएसएफ (BSF) की तरफ से कहा गया है कि ये ड्रोन चीन का बनाया हुआ है और ये पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में दाखिल हुआ था।
पढ़ें :- योगी के मंत्री मनोहर लाल के काफिले पर अटैक, सुरक्षाकर्मी और स्टाफ को पीटा, पिस्टल भी लूटी
वहीं, इसकी जानकारी मिलने के बाद ही बीएसएफ (BSF) के अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किए। बीएसएफ (BSF) की तरफ से बताया गया कि अमरकोट में सीमा चौकी पर गश्ती कर रही एक टी को रात करीब 11:10 मिनट पर गुंजन की आवाज सुनाई दी। इसके बाद गश्ती कर रही टी सतर्क हो गई। इसके बाद एक हेक्साकॉप्टर ड्रोन कम ऊंचाई पर उड़ता दिखा।
यह ड्रोन अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 300 मीटर की दूरी पर और सीमा सुरक्षा बड़ा से 150 मीटर की दूरी पर था। इसके बाद इसे बीएसएफ ने अपने कब्जे में ले लिया। बीएसएफ (BSF) की तरफ से बताया गया है कि ’17 दिसंबर की रात करीब 11:10 बजे बॉर्डर आउट पोस्ट के सतर्क जवानों ने अमरकोट में एक ड्रोन का पता लगाया और उसे मार गिराया। वहीं, अब बीएसएफ ये पता लगाने में जुटी है कि इस ड्रोन के जरिए कही मादक पदार्थ भेजने की कोशिश तो नहीं की जा रही थी।