Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Budget Session 2022 Live : सोनिया गांधी बोलीं- सोशल मीडिया के जरिए सामाजिक सौहार्द्र भंग करने की कर रही है कोशिश सरकार

Budget Session 2022 Live : सोनिया गांधी बोलीं- सोशल मीडिया के जरिए सामाजिक सौहार्द्र भंग करने की कर रही है कोशिश सरकार

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। बजट सत्र 2022  (Budget Session 2022) में भाग लेते हुए बुधवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने लोकसभा में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि फेसबुक और ट्विटर जैसी वैश्विक कंपनियों का उपयोग नेताओं, राजनीतिक दलों द्वारा पॉलिटिकल नरेटिव को आकार देने के लिए किया जा रहा है। यह बार-बार नोटिस में आया है कि वैश्विक सोशल मीडिया कंपनियां सभी पार्टियों को समान अवसर प्रदान नहीं कर रही हैं।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कहा कि फेसबुक द्वारा सत्ता की मिलीभगत से जिस तरह सामाजिक सौहार्द्र भंग किया जा रहा है, वह हमारे लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। सोनिया ने कहा कि भावनात्मक सूचना के माध्यम से युवा और बूढ़े लोगों के दिमाग में नफरत भरे जा रहे हैं। फेसबुक जैसी प्रॉक्सी विज्ञापन कंपनियां इससे अवगत हैं और इससे मुनाफा कमा रही है। रिपोर्ट से पता चलता है कि फेसबुक ने सत्तारूढ़ दलों से मिलकर अन्य पार्टियों के खिलाफ प्रोपेगेंडा चला रही है।

Advertisement