UP News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा सरकार (BJP government) पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, विपक्षी पार्टियों की छवि को धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया को पैसे देकर प्रचार करना, लोकतांत्रिक षड्यंत्र है। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है और कहा कि, तुलना हमेशा अपने से श्रेष्ठ से करनी चाहिए।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘विपक्षी पार्टियों की छवि घूमिल करने के लिए सत्ताधारियों द्वारा पोषित वेवसाइटों, फ़ेसबुक पेजों व अन्य सोशल मीडिया को पैसे देकर प्रचार करना, लोकतांत्रिक षड्यंत्र है। इसकी गहन जांच हो और षड्यंत्रकारियों के ख़िलाफ़ आपराधिक मामला दर्ज हो।’
विपक्षी पार्टियों की छवि घूमिल करने के लिए सत्ताधारियों द्वारा पोषित वेवसाइटों, फ़ेसबुक पेजों व अन्य सोशल मीडिया को पैसे देकर प्रचार करना, लोकतांत्रिक षड्यंत्र है। इसकी गहन जाँच हो और षड्यंत्रकारियों के ख़िलाफ़ आपराधिक मामला दर्ज हो।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 8, 2023
पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव
इसके साथ ही उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में लिखा है कि, उप्र के मुख्यमंत्री जी पाकिस्तान के मुक़ाबले बेहतर होने की बात कह रहे हैं। तुलना का स्वर्ण नियम: तुलना हमेशा अपने से श्रेष्ठ से करनी चाहिए।
संदर्भ:
उप्र के मुख्यमंत्री जी पाकिस्तान के मुक़ाबले बेहतर होने की बात कह रहे हैं।तुलना का स्वर्ण नियम :
तुलना हमेशा अपने से श्रेष्ठ से करनी चाहिए।— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 8, 2023
पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल
इसके पहले सपा अध्यक्ष ने कहा कि हर तरफ से शिकायतें आ रही हैं कि भाजपा सरकार में अधिकांश गेहूं की खरीद प्राइवेट कंपनियां कर रही हैं। किसान को एमएसपी नहीं मिल रही है। बिचौलिए औने-पौने दाम पर गेहूं खरीद रहे हैं। सरकार पूरी खरीद भी नहीं कर रही है। भाजपा ने जता दिया है कि वह किसानों की शोषक और पूंजी घरानों की पोषक है। किसान को उपज का मूल्य और लागत तक नहीं मिल रही है।