नई दिल्ली: वेब सीरीज तांडव पर बवाल बढ़ता ही जा रहा है। जबसे वेब सीरीज ‘तांडव’ रिलीज हुई उसका विवादों से नाता बन गया। दरअसल, वेव सीरीज में कई अशोभनीय बातों और प्रधानमंत्री के गरिमामय पद को ग्रहण करने वाले व्यक्ति का चित्रण खराब तरीके से जनता के सामने लाने में डायरेक्टर अली अब्बास जफर, निर्देशक हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और अमेजन प्राइम की ओरिजनल कंटेन्ट इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित के खिलाफ रविवार देर रात FIR दर्ज कराई गई है।
पढ़ें :- UP News : छेड़खानी से परेशान किशोरी ने किया सुसाइड, मां बोली- फोन पर गंदी करता था बातें, आरोपी गिरफ्तार
हजरतगंज कोतवाली में हुई फिर
आपको बता दें, यह एफआईआर लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली के सब इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव की तहरीर पर लिखी गई है। सब इंस्पेक्टर अमरनाथ ने एफआईआर में लिखा है कि इस वेव सीरीज के कई अंश सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इसके बाद ही कई अधिकारियों ने इस सीरीज को देखा तो पाया गया कि सीरीज के प्रथम एपीसोड के 17 वें मिनट में देवी-देवताओं को बोलते दिखाया गया है जिसमें निम्न स्तरीय भाषा का प्रयोग किया गया है। इसी तरह कई जगह पर साम्पद्रायिक भावनाओं को भड़काने वाले संवाद है।
ध्यान रहे। उत्तर प्रदेश में लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ इतना आसान नहीं। @Uppolice ने वेब सीरीज #Tandav और #Mirzapur के निर्माता निर्देशक और अन्य लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की। pic.twitter.com/zOWnLHs2q7
— Mrityunjay Kumar (@MrityunjayUP) January 18, 2021
पढ़ें :- गाजीपुर जिला जेल में बंदी के कॉल मामले में योगी सरकार का बड़ा ऐक्शन, जेलर और डिप्टी जेलर को किया सस्पेंड
महिलाओं का अपमान करने जैसे कई दृश्य है। इस सीरीज की मंशा एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है। लिहाजा इस सीरीज के निर्माता-निर्देशक व लेखक और अमेजन प्राइम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराना जरूरी है। इस मामले में आईपीसी की धारा 153-ए, 295, 505 एक बी, 505 टू, 469,आईअी एक्ट 66, 66 एफ, 67 के तहत मुकदमा लिखा गया है।