Casino Delta Corp : गोवा, सिक्किम और नेपाल जैसी जगहों पर कसिनो (जुआ खेलने और खिलाने की जगह) चलाने वाली कंपनी डेल्टा कॉर्प को बड़ा झटका लगा है। लिस्टेड गेमिंग कंपनी और कसिनो (Casino)ऑपरेटर डेल्टा कॉर्प (Delta Corp) को सरकार की ओर से टैक्स शॉर्टफॉल का नोटिस मिला है। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ GST इंटेलिजेंस ने गेमिंग कंपनी डेल्टा कॉर्प को 11139 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस भेजा। बाकी 5,682 करोड़ रुपये के टैक्स नोटिस उसकी 3 सब्सिडियरी कंपनी को भेजे गए हैं। इसमें कसिनो डेल्टिन डेनजॉन्ग, हाईस्ट्रीट क्रूजेज और डेल्टा प्लेजर क्रूजेज शामिल हैं।
पढ़ें :- 'टैक्स के ऊपर टैक्स... और 2343 रुपये का IPL टिकट हो गया 4000 का!' BCCI पर भड़के लोग
खबरों के मुताबिक, कसिनो कंपनी को शो-काउज नोटिस जारी किया गया है। टैक्स में शॉर्टफॉल जुलाई 2017 से मार्च 2022 के बीच का है। DG नोटिस में जिस टैक्स अमाउंट का जिक्र किया गया है, वह ग्रॉस बेट वैल्यू के आधार पर है जो कसिनो में खेला गया था।