नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई ने शुक्रवार चार्जशीट दाखिल कर दी है। ये चार्जशीट सात लोगों के खिलाफ दायर की गई है। आरोपपत्र को सीबीआई ने दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में दायर किया है। इसी कोर्ट में आबकारी नीति घोटाले की सुनवाई हो रही है।
पढ़ें :- सपा का परिवारवाद, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी वाली राजनीति फिर नहीं लौटेगी : केशव मौर्य
सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि जिन सात लोगों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की गई है, उसमें तीन लोग पब्लिक सर्वेंट हैं। इसके साथ ही सीबीआई ने कोर्ट को ये भी बताया है कि मामले में उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो जिन सात लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया गया है उनमें विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली, समीर महेंद्रू, मुत्तथा गौतम, अरुण आर पिल्लई हैं।
इसके अलावा सीबीआई ने एक्साइज के दो पूर्व अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। बताया जा रहा है कि, सीबीआई की ये चार्जशीट मनीष सिसोदिया के लिए थोड़ी राहत देने वाली हो सकती है, क्योंकि मनीष सिसोदिया को इस पूरे शराब घोटाले का आरोपी बताया जा रहा था।