नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के चुनावों को टालने और उसके पीछे की दी गई दलीलों पर आपत्ति जताई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार के आगे चुनाव आयोग झुका है। उनका आरोप है कि केंद्र सरकार जानबूझकर संस्थाओं को कमजोर करने में जुटी हुई है।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
मीडिया को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में नगर निगम के चुनाव (Delhi Municipal Corporation) होने थे और 9 मार्च को चुनाव की तारीखों के भी ऐलान होने थे लेकिन अचानक उसी दिन चुनावों को टाल दिया गया। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब केंद्र सरकार (Central government) ने सीधे किसी राज्य के चुनाव आयोग को चुनाव टालने के लिए कहा।
उन्होंने पूछा कि, भाजपा शासित सरकार बीते लगभग आठ साल से केंद्र में है और अगर उन्हें तीनों निगमों को एक ही करना था तो पहले क्यों नहीं किया। चुनाव की तारीखों के एलान से ठीक पहले ऐसा क्यों किया गया? उनका कहना है कि निगमों का एकीकरण तो बहाना है, मकसद चुनाव टालने का था क्योंकि भाजपा को लगता है कि दिल्ली में आप की लहर है जिसमें भाजपा बह जाएगी और एमसीडी चुनाव हार जाएगी। इसके साथ ही कहा कि मोदी जी, आपसे हाथ जोड़कर अपील है कि, एमसीडी के चुनाव मत टालिए।