Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. केंद्र सरकार ने PFI और सहयोगी संस्थाएं में लगाया 5 साल का बैन

केंद्र सरकार ने PFI और सहयोगी संस्थाएं में लगाया 5 साल का बैन

By प्रिया सिंह 
Updated Date

देश में कई दिनों से पीएफआई को लेकर घमासन मचा हुआ था। जिसमें कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। केंद्र सरकार का बड़ा फैसला। जिसमें केंद्र ने 5 साल के लिए PFI और सहयोगी संस्थाएं पर बैन लगा दिया है।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

बताया जा रहा है कि PFI और सहयोगी संस्थाएं 5 साल के लिए बैन. रिहैब इंडिया फाउंडेशन, कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया, ऑल इंडिया इमाम काउंसिल, नेशनल विमेन फ्रंट, नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन, जूनियर फ्रंट, एंपावर फाउंडेशन, रिहैब फेडरेशन भी बैन लगा दिया है।

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर सरकार ने कार्रवाई की है। लगातार छापेमारी के बाद अब गृह मंत्रालय ने पीएफआई और उसके सहयोगी संगठनों पर 5 साल का बैन लगा दिया है। टेरर लिंक को लेकर यह कार्रवाई की गई है। बता दें कि बीते दिनों ईडी और एनआईए के पहले राउंड की छापेमारी में 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं दूसरे राउंड की छापेमारी में 247 लोगों को अरेस्ट किया गया।

पढ़ें :- अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले-BJP इतनी डर गई है, DAP में भी दिख रहा है PDA…

गृह मंत्रालय की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि पीएफआई कई आपराधिक और आतंकी मामलों में शामिल रहा है जो संवैधानिक प्राधिकार का अनादर करता है। बाह्य स्रोतों से धन और वैचारिक समर्थन की वजह से यह देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा बन गया है। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि, कॉलेज प्रोफेसर का हाथ काटना, अन्य धर्मों को मानने वाले लोगों  पर हमला करना, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे मामलों की पुष्टि हुई है।

Advertisement