नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। कोरोना की लड़ाई में टीम ने तमिलनाडु में संक्रमण से प्रभावित रोगियों के लिए 450 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था की है।
पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा
सीएसके क्रिकेट लिमिटेड के निदेशक आर श्रीनिवासन ने तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन को शनिवार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सौंपे। इस अवसर पर तमिलनाडु क्रिकेट संघ की अध्यक्ष रूपा गुरुनाथ भी उपस्थित थी।
बता दें कि, इससे पहले विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी कोरोना की लड़ाई के लिए फंड एकत्र करने का ऐलान किया था। इसके साथ ही उन्होंने दो करोड़ रुपये दान दिए थे। बता दें कि, कोविड 19 राहत कार्यों से जुड़े स्वयंसेवी संगठन भूमिका ट्रस्ट ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के वितरण की व्यवस्था करने में सीएसके की मदद कर रहा है।
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का इस्तेमाल सरकारी अस्पतालों और ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन में कोविड केयर में मरीजों की देखभाल के लिए होगा। इससे वहां के रोगियों को लाभ मिल पाएगा। तीन बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए भी जानकारी दी है।