Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Chhath Puja: सीएम केजरीवाल ने उपराज्यपाल को लिखा पत्र, कहा-कोरोना की स्थिति बेहतर, छठ पूजा की मिलनी चाहिए अनुमति

Chhath Puja: सीएम केजरीवाल ने उपराज्यपाल को लिखा पत्र, कहा-कोरोना की स्थिति बेहतर, छठ पूजा की मिलनी चाहिए अनुमति

By शिव मौर्या 
Updated Date

Chhath Puja: दिल्ली में छठ पूजा (Chhath Puja) को लेकर सियासी संग्राम चल रहा है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार (kejriwal government) ने इस बाबत गाइडलाइंस जारी करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र पहले ही लिख दिया है। गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Cm Arvind Kejriwal) ने इस संबंध में उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखा।

पढ़ें :- झारखंड में पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, देवघर एयरपोर्ट पर रूके, दिल्ली वापसी में देरी

उन्होंने लिखा है कि दिल्ली में कोरोना (corona) की स्थिति अब बेहतर है। ऐसे में कोविड प्रोटोकॉल (covid protocol) को ध्यान में रखते हुए ​छठ पूजा (Chhath Puja) के आयोजन के लिए अनुमति दे देनी चाहिए। वहीं, इस मुद्दे को लेकर दिल्ली में राजनीति तेज हो गयी है।

भाजपा (BJP) इसको लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को घेरने में जुटी हुई है। कोरोना को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों, जलाशयों और नदी किनारों पर छठ पूजा को लेकर रोक लगा दी है। दिल्ली सरकार के इस फैसले के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी सड़कों पर उतर आई है।

Advertisement