Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Chhavi Mittal ने बेटे संग बिकिनी में शेयर की तस्वीर, ट्रोलर्स ने सुनाई खरी-खोटी

Chhavi Mittal ने बेटे संग बिकिनी में शेयर की तस्वीर, ट्रोलर्स ने सुनाई खरी-खोटी

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Chhavi Mittal Hot Pic: छवि मित्तल (Chhavi Mittal) हमेशा इंस्टाग्राम पर पेरेंटिंग पर अपने अनूठे और नए जमाने के विचार साझा करती हैं। अभी हाल ही में छवि ने इंस्टाग्राम पर बिकिनी पहने हुए अपनी एक फोटो शेयर (photo share) की थी, जिसमें उनका चार साल का बेटा भी दिख रहा है।

पढ़ें :- Pakistani Father Son Amazing Dance: बॉलीवुड के गाने पर बाप-बेटे की जोड़ी ने किया धुआंधार डांस, देखते लोह हुए दीवाने

छवि की ये तस्वीर उनके हॉलीडे की है। चार साल के बेटे के साथ बिकिनी में तस्वीर शेयर करने को लेकर छवि ट्रोल हो गई हैं। अब छवि ने बताया है कि आखिरी उन्होंने बेटे के साथ बिकिनी में तस्वीर क्यों शेयर की…?

एक और जहां छवि की तस्वीरों को कई लोगों ने ट्रोल किया। बेटे के सामने बिकिनी पहनने को लेकर कई लोगों ने कमेंट किया। एक यूजर ने लिखा, ”4 साल के छोटे बच्चे के सामने बिकिनी में, शर्म नहीं आती।” एक यूजर ने कहा, ‘ ये कैसी मां है, बेटे के सामने बिकिनी पहनती है।” एक अन्य ने लिखा,” बच्चे को क्या संस्कार दे रही हो मैडम।”


छवि मित्तल ने दिया जवाब वहीं कई लोगों ने उनकी परवरिश की सराहना थी। एक प्रशंसक को जवाब देते हुए छवि ने लिखा, ”मैं अपने बच्चों के लिए सभी चीजें नॉर्मल रखना चाहती हूं। मैं कोशिश कर रही हूं कि मेरे बच्चे जजमेंटल ना बनें।”

Advertisement