पटना। मुख्यमंत्री नीतीश जनता के दरबार में राज्य के अलग-अलग जिलों से आये शिकायतकर्ताओं की शिकायत सुन रहे हैं और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे।
पढ़ें :- MCD में रोहिंग्या और अमित शाह के बयान को लेकर खूब हंगामा
सुपौल से आये एक शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री से कहा कि कागज पर अस्पताल चल रहा है। कागज पर ही आउटडोर चल रहा है और इलाज किया जा रहा। सीएम नीतीश इस शिकायत को सुनने के बाद भौचक्के हो गये।
सीएम नीतीश ने तुरंत स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को फोन लगाया और कहा कि प्रत्यय जी, सुपौल से एक शख्स आये हैं। सुपौल के राघोपुर प्रखंड के राघोपुर पंचायत के हैं। ये कह रहे कि कागज पर ही स्वास्थ्य केंद्र चलाया जा रहा है। कागज पर ही आउटडोर भी चल रहा। इस मामले को देखिए।