Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Chile Wildfire : चिली में आग का तांडव, जंगलों में लगी आग में कम से कम 13 लोगों की मौत

Chile Wildfire : चिली में आग का तांडव, जंगलों में लगी आग में कम से कम 13 लोगों की मौत

By अनूप कुमार 
Updated Date

Chile Wildfire : दक्षिण अमेरिकी देश चिली (Chile) के जंगलों में फैली आग जालेवा हो गई है। तेज हवाओं के चलते आने वाले दिनों में आग और अधिक भड़कने की आशंका हैं। खबरों के अनुसार, चिली में के जगंलों में फैली भीषण आग ने 14,000 हेक्टेयर (35,000 एकड़) भूमि को नष्ट कर दिया और कम से कम तेरह लोगों की जान ले ली। यह तब हो रहा है जब देश के दक्षिणी गोलार्द्ध में गर्मी की लहर चल रही है। देशभर में आग लगने की 39 घटनाएं हुई हैं। आग (Fire) की चपेट में आने से सैकड़ों घर भी जल चुके हैं।  आग ने राजमार्गों पर यातायात को बाधित कर दिया।

पढ़ें :- Man-Yi in Typhoon Philippines : फिलीपींस में मान-यी तूफ़ान की दस्तक, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

जंगलों में लगी इस भयंकर आग के चलते पूरे देश में गर्म हवाएं चल रही हैं। ऐसा लग रहा है कि दक्षिण अमेरिकी देश मानो आग की लपटों में घिरा है।  इसके अलावा चिली के दक्षिणी इलाके ला अरोकेनिया में राहत और बचाव कार्य में जुटे एक हेलीकॉप्टर के क्रैश होने से एक पायलट और एक मैकेनिक की मौत की भी खबर है। सरकार ने बायोबियो और नुबल इलाके में इस घटना को आपदा घोषित किया है, जिसके बाद इलाके में सेना और अन्य संसाधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

Advertisement