बीजिंग: चीन (China) में कोरोना की फिर से वापसी हो रही है। देश में एक बार फिर कोविड-19 (Coronavirus Pandemic) कहर मचा रहा है। कोरोना के तेजी से संक्रमण का असर वहां की शिक्षा व्यवस्था पर देखने को मिल रहा है।
पढ़ें :- VIDEO-बेईमानी के बाद बदतमीजी पर उतरे ऑस्ट्रेलिया के दर्शक, सिडनी टेस्ट में भारत के दर्शकों के खिलाफ नस्लीय नारे- वीजा दिखाओ...
गुरुवार को कोरोना केसेज की वजह से अथॉरिटीज को स्कूलों को बंद करना पड़ गया। सैंकड़ों फ्लाइट्स भी कैंसिल कर दी गई हैं। हालात को देखते हुए कोरोना नियमों में सख्ती कर दी गई है और संक्रमण फैलने की आशंका में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग शुरू कर दिया गया है। गुरुवार तक चीन में 13 नए मामले सामने आ चुके हैं।
इस बार देश में कोरोना संक्रमण के आ रहे नए मामलों के लिए चीन प्राधिकरण पर्यटकों के एक समूह को जिम्मेदार ठहराया है।
बताया जा रहा है कि इनमें से अधिकतर मामले उत्तरी और उत्तरी पश्चिमी प्रांत में सामने आए हैं। स्थानीय स्तर पर सरकारों ने बड़े पैमाने पर टेस्टिंग शुरू कर दी है. इसके अलावा प्रभावित क्षेत्रों में स्थित स्कूलों और सभी मनोरंजन स्थलों को बंद कर दिया गया। हाउंसिंग कंपाउंड्स पर भी रोक लगा दी गई।