China mysterious disease : रहस्यमयी बीमारी से परेशान चीन में संक्रमण से सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या बढ़ाने पर बात शुरू हो गई है। चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को स्थानीय निकायों से तेजी से फैल रहे रहस्यमयी निमोनिया बीमारी के संक्रमण से सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या बढ़ाने का आग्रह किया है। कोरोना प्रतिबंधों को हटाने के बाद चीन में श्वसन संबंधी बीमारियों में काफी वृद्धि दर्ज की गई है। खबरों के अनुसार, बीते हफ्ते विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO) ने चीन से इस मामले को लेकर रिपोर्ट मांगी थी। डब्ल्यूएचओ की ओर से जारी गाइडलाइन में लोगों से अलर्ट रहने और सावधानी बरतने की अपील की गई है। बच्चों में इस रहस्यमयी बीमारी निमोनिया के लक्षण जैसे फेफड़ों में सूजन, सांस लेने में दिक्कत के साथ ही खांसी और तेज बुखार दिखाई दे रहे हैं।
पढ़ें :- ISRO और SpaceX की साझेदारी कामयाब, भारत की सबसे एडवांस कम्युनिकेशन सैटेलाइट GSAT-N2 लॉन्च
चीन इस रहस्यमयी निमोनिया को ठीक करने के लिए बीते कई महीनों से जूझ रहा था। यह मामला प्रकाश में तब आया जब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस मामले पर चीन को रिपोर्ट करने के लिए कहा। संक्रमितों की संख्या इतनी ज्यादा हो चुकी है कि अस्पताल में वेड कम पड़ गए है। बढ़ते संक्रमण को लेकर चीनी अधिकारियों ने हेल्थ एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें लोगों से भीड़-भाड़ वाले इलाकों में न जाने का आह्वान किया गया है