Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. China Spy Balloon : लैटिन अमेरिका में भी दिखा चीन का जासूसी गुब्बारा,चीन का इनकार

China Spy Balloon : लैटिन अमेरिका में भी दिखा चीन का जासूसी गुब्बारा,चीन का इनकार

By अनूप कुमार 
Updated Date

China Spy Balloon : अमेरिका आसमान में दिखाई दे रहे रहस्मयी गुब्बारे ने अमेरिका और चीन के बीच का तनाव काफी बढ़ गया है। जासूसी गुब्बारे के मिलने के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बीजिंग यात्रा रद्द कर दी। बीजिंग ने इस मामले में बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि चीन कभी भी किसी संप्रभु देश के क्षेत्र और हवाई क्षेत्र का उल्लंघन नहीं किया।

पढ़ें :- BJP Star Campaigner List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

अमेरिकी रक्षा विभाग हेडक्वार्टर पेंटागन (Pentagon Report) ने कहा कि चीन का एक और स्पाई बैलून (Spy Balloon) लैटिन अमेरिका के ऊपर से गुजरा। पेंटागन प्रेस सचिव ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने कहा कि हमें एक और गुब्बारे के लैटिन अमेरिका के ऊपर से गुजरने की खबरें मिल रही हैं।

चीन ने एक के बाद एक जासूसी गुब्बारे अमेरिका में भेजना शुरू कर दिया है, जिसके बाद दोनों  देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। पेंटागन ने शुक्रवार रात को बयान जारी करते हुए कहा है, कि चीन का एक और सर्विलांस गुब्बारा लैटिन अमेरिका की आसमान में मंडराते हुए कैप्चर किया है। वहीं, अमेरिका और चीन के बीच काफी तनातनी दिखाई दे रही है।

इससे पहले वाला गुब्बारा कनाडा और अमेरिका के एयर स्पेस में दिखाई दिया था। इन जासूसी गुब्बारों को फिलहाल अमेरिका ने मार गिराने का फैसला नहीं किया है।

वहीं, चीन ने शुक्रवार को कहा कि US airspace के ऊपर देखा गया एक गुब्बारा weather research  के लिए इस्तेमाल किया गया था। यह एक समान्य गुब्बारा है लेकिन अमेरिकी अधिकारियों ने भ्रम फैलाया और सबको बताया कि ये एक जासूसी गुब्बारा है।

पढ़ें :- मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, अब केंद्रीय कर्मचारी LTC के तहत तेजस, वंदे भारत व हमसफर ट्रेनों में कर सकेंगे सफर

 

Advertisement