बीजिंग। चीन का सबसे अधिक आबादी वाला प्रांत गुआंगडॉन्ग भी अब कोरोना महामारी की चपेट में आ चुका है। यहां पर वायरस का डेल्टा वेरिएंट मिलने के बाद से मामलों में तेजी देखी गई है।
पढ़ें :- Ecuador prisoners clash : इक्वाडोर की जेल में कैदियों के बीच झड़प , 15 की मौत
इसके मद्देनजर यहां पर पूरी तरह से पांबदी लगा दी गई है और लोगों की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। इसके लिए हर शहर में व्यवस्था की गई है। आपको बता दें कि डेल्टा वेरिएंट अब तक दुनिया के 70 से अधिक देशों में अपनी मौजूदगी दर्ज करवा चुका है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसके प्रति पूरी दुनिया को आगाह करते हुए इसको पहले वाले सभी स्ट्रेन की तुलना में अधिक घातक बताया है। ब्रिटेन में इस वायरस के चलते नए मामले काफी बढ़ चुके हैं। अमेरिका में भी इसके कई मामले सामने आ चुके हैं।
पढ़ें :- दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट जारी, टॉप टेन में भारत के 2 व पाकिस्तान का एक शहर है शामिल