नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर क्रिस मौरिस ने अपनी ऑलटाइम फेवरेट टी-20 इलेवन का ऐलान किया है। उन्होंने इस टीम में सबसे ज्यादा पांच भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है। इसमें उन्होंने पूर्व कप्तान एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को जगह दी है। इस टीम की कमान के लिए मौरिस ने धोनी को चुना है। गौरतलब है कि धोनी की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।
पढ़ें :- Abhishek Sharma: फ्लाइट मिस होने पर क्रिकेटर अभिषेक शर्मा को आया गुस्सा; दिल्ली एयरपोर्ट के स्टाफ पर निकाली भड़ास
क्रिस मौरिस की ऑल टाइम टी-20 इलेवन: रोहित शर्मा, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, विराट कोहली, कीरोन पोलार्ड, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सुनील नरेन, जसप्रीत बुमराह, ब्रेट ली, लसिथ मलिंगा।