लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अलीगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जमकर तारीफ की। सीएम योगी (CM Yogi)की कोरोना नीति से तो वे काफी प्रभावित नजर आए। अब बाकी मुद्दे तो राजनीति से प्रेरित हो सकते हैं, कोरोना प्रबंधन के मामले में यूपी मॉडल की बात हर जगह हो रही है। देश में तो चर्चा है ही, विदेश में भी इस मॉडल की स्टडी (model study) की जा रही है।
पढ़ें :- केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद की मेहनत लाई रंग, अब पीलीभीत तक चलेगी मैलानी एक्सप्रेस
आपको बता दें, वहीं अब ऑस्ट्रेलियाई सांसद (Australian MP) एवं मंत्री जेसन वुड (Minister Jason Wood) ने राज्य में कोरोना वायरस के कहर को असरदार ढंग से प्रबंधित करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की तारीफ की है। उन्होंने यूपी सरकार के साथ काम करने की इच्छा भी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया (social media) पर ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘हम उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। संस्कृति और विकास के संवर्धन के लिए हम लोग यूपी सरकार के साथ कार्य करेंगे।’
Many thanks to Hon. CM of UP @Myogiadityanath for his kind message to me.
We look forward to working with U.P. Government for enrichment of culture and development. Appreciate @UPGovt's Covid control efforts in this difficult time. @shashiawasthi @cmofficeUP @AusHCIndia pic.twitter.com/mCHOl1s0f2— Jason Wood (@JasonWood_MP) September 14, 2021
पढ़ें :- सहकारिता राज्यमंत्री ने किया ड्रोन पायलट प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन, एमबीए पाठयक्रम के छात्र-छात्राओं को किया टैबलेट वितरण
कोरोना प्रबंधन के लिए योगी के यूपी मॉडल से प्रेरित होकर उन्होंने आगे लिखा कि ‘सीएम योगी को धन्यवाद. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुझे अपना संदेश दिया। इस कठिन वक़्त में यूपी सरकार के कोविड नियंत्रण प्रयास प्रशंसनीय हैं। बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान योगी के यूपी मॉडल की चर्चा चारों तरफ है। कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए योगी सरकार की नीतियों को बॉम्बे उच्च न्यायालय, सर्वोच्च न्यायालय, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी सराहा है।
योगी सरकार ने ट्रिपल-टी नीति के चलते कम वक़्त में संक्रमण के मामलों पर लगाम लगाई है. ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में मेडिकल किट वितरण, सैनिटाइजेशन, टेस्टिंग, टीकाकरण के साथ ही चिकित्सीय सुविधाओं का विस्तार तेजी से किया गया है. सबसे अधिक कोरोना जांच और टीकाकरण कर यूपी ने दूसरे देशों और प्रदेशों के समक्ष मिसाल पेश की है.