गोंडा। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को गोंडा पहुंचकर देवीपाटन मण्डल के जिलों की समीक्षा बैठक की। इसके साथ-साथ ही यहां कोविड कमाण्ड सेंटर, कोविड हास्पिटल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने गेहूं क्रय केन्द्र का भी जायजा लिया। सीएम योगी ने इस दौरान कहा कि प्रदेश भर में जून माह से 12 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण का काम अभियान चलाकर किया जाएगा।
पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि देश भर में कोरोना के खिलाफ प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जो लड़ाई शुरू हुई थी, अब उसके सार्थक परिणाम आने लगे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश कोरोना की संभावित तीसरी लहर के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा हम सभी ने ट्रेस और टेस्ट के मंत्र को अंगीकार करते हुए कोरोना पर काबू पाया है। सीएम ने कहा अब प्रत्येक दिन प्रदेश में तीन लाख से अधिक टेस्ट हो रहे हैं।
जनपद गोंडा में पत्रकार बंधुओं से वार्ता… https://t.co/4YfwWYVM30
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 24, 2021
पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया
उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली लहर में प्रदेश के 36 ऐसे जनपद थे जहां पर एक भी वेंटिलेटर व ऑक्सीजन युक्त बेड नहीं था, आज की स्थिति में सभी जनपदों में ऑक्सीजन युक्त वेंटिलेटर मौजूद हैं। कोरोना की दूसरी लहर में पूरे प्रदेश में 80 हजार वेंटिलेटर व ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा तीसरी लहर आने से पहले हर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल को 100 बेड अतिरिक्त उपलब्ध कराए जाएंगे।उन्होंने जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र के कोरोना अस्पतालों को गोद लिए जाने के निर्देश दिए।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती के जिला अधिकारियों के साथ कोरोना की स्थिति की जानकारी ली। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कोरोना की जांच दर बढ़ाने और वैक्सीनेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए है।