Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी का अखिलेश पर हमला, बोले-स्वयं को समाजवादी कहते हैं, लेकिन इनके नस-नस में ‘तमंचावाद’ दौड़ रहा है

सीएम योगी का अखिलेश पर हमला, बोले-स्वयं को समाजवादी कहते हैं, लेकिन इनके नस-नस में ‘तमंचावाद’ दौड़ रहा है

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP Election 2022: समाजवादी पार्टी ने सोमवार को अपने 159 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया। समाजवादी पार्टी  (Samajwadi Party) ने कई विवादित चेहरों पर दांव लगाकर भाजपा (BJP) को हमला करने का मौका दे दिया। भाजपा (BJP) नेता लगातार सपा प्रत्याशियों को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है।

पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग में ब्रजेश और मुकेश की जोड़ी ही तय करती है कौन होगा CMO? बजट के अनुसार मिलता है जिला
पढ़ें :- बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं, मुख्यमंत्री अब निर्णय लेने लायक नहीं रह गए...नीतीश कुमार पर तेजस्वी ने साधा निशाना

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ‘जिन्हें पाकिस्तान दुश्मन नहीं लगता, जिन्ना दोस्त लगता है। उनकी शिक्षा-दीक्षा और दृष्टि पर क्या ही कहा जाए। वे स्वयं को समाजवादी कहते हैं, लेकिन सत्य यही है कि इनके नस-नस में ‘तमंचावाद’ दौड़ रहा है।’

बता दें कि, इससे पहले भी सीएम योगी (Cm Yogi) सपा प्रत्याशियों को लेकर अखिलेश यादव पर हमले बोल चुके हैं। हालांकि, सोमवार को सपा ने प्रत्याशियों के नामों की आधिकारिक घोषणा की। इसके बाद से भाजपा नेता लगातार अखिलेश यादव को घेरने में जुटे हुए हैं।

Advertisement