लखनऊ। उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी ने आज शपथ ली। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने उन्हें शपथ दिलाई। पुष्कर सिंह धामी के साथ 11 मंत्रियों ने भी शपथ ली। पुष्कर सिंह धामी के शपथ के बाद उन्हें उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
सीएम योगी ट्वीट कर कहा लिखा, ‘देवभूमि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर पुष्कर सिंह धामी को अनन्त बधाई एवं शुभकामनाएं।’ योगी ने आगे कहा कि पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में उत्तराखंड सर्वांगीण विकास के नित नए मानक स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि आपके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए मंगलकामनाएं।
देवभूमि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर श्री @pushkardhami जी को अनन्त बधाई एवं शुभकामनाएं।
पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में उत्तराखंड सर्वांगीण विकास के नित नए मानक स्थापित करेगा।
आपके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए मंगलकामनाएं।
पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 4, 2021
बता दें कि, उधमसिंह नगर जिले के खटीमा से दो बार के विधायक रहे 45 साल के पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के अब तक के सबसे युवा मुख्यमंत्री हैं। धामी को रावत की जगह मुख्यमंत्री पद सौंपा गया है, जिन्होंने चार महीने से भी कम के अपने कार्यकाल के बाद प्रदेश में संवैधानिक संकट का हवाला देते हुए शुक्रवार देर रात पद से इस्तीफा दे दिया था।