गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार महायोगी गुरु गोरक्षनाथ की पावन नगरी गोरखपुर में 271 करोड़ की 140 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, इसकी सिर्फ विकास की स्पीड ही डबल नहीं है, बल्कि यह बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ प्रत्येक नागरिक को देने के लिए पूरी तत्परता से संकल्पबद्ध है।
पढ़ें :- भाजपा का दूसरों पर दोषारोपण कर अपने गुनाहों पर परदा डालने का खेल बहुत पुराना...अखिलेश यादव ने साधा निशाना
उन्होंने कहा, गोरखपुर को आज ₹271 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात प्राप्त हो रही है। इन योजनाओं में सड़क, स्कूली शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, ड्रेनेज, ग्राम सचिवालय, तकनीकी शिक्षा और सर्वांगीण विकास से जुड़े हुए सभी कार्यक्रम हैं, जिनके माध्यम से प्रत्येक नागरिक के जीवन में परिवर्तन लाया जा सकता है।