Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर रिजर्व पुलिस लाइन्स में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी, कहा-‘सनातन’ धर्म सत्य है

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर रिजर्व पुलिस लाइन्स में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी, कहा-‘सनातन’ धर्म सत्य है

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जन्माष्टमी के मौके पर राजधानी लखनऊ के पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने जमकर लोगों को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, आज जब पूरा देश सकारात्मक दिशा से आगे बढ़ने का काम कर रहा है तब कुछ लोगों को भारत की प्रगति समेत अन्य विकास कार्य अच्छा नहीं लग रहा है।

पढ़ें :- भाजपा का दूसरों पर दोषारोपण कर अपने गुनाहों पर परदा डालने का खेल बहुत पुराना...अखिलेश यादव ने साधा निशाना

इन उपलब्धियों पर उनके द्वारा भारत, भारतीयता, यहां की सनातन परंपरा पर उंगली उठाने का कार्य किया जा रहा है। विरासत को अपमानित करने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन ये लोग भूल गए कि जो सनातन नहीं मिटा था रावण के अहंकार से, जो सनातन नहीं डिगा था कंस की हुंकार से, जो सनातन नहीं मिटा था बाबर और औरंगजेब के अत्याचार से वह सनातन इन तुच्छ सत्ता परजीवी जीवों से क्या मिट पाएगा? इनको स्वयं अपने कृत्यों पर लज्जित होना चाहिए।

गौरतलब है कि, तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि की सनतान धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी की गयी थी। इसके बाद से देशभर में सियासी सरगर्मी बढ़ गयी। अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए निशाना साधा है।

Advertisement