Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CM Yogi बोले- भाजपा सरकार भूफियाओं की ऐंठन दूर कर, बिना भेदभाव के कर रही है विकास का काम

CM Yogi बोले- भाजपा सरकार भूफियाओं की ऐंठन दूर कर, बिना भेदभाव के कर रही है विकास का काम

By संतोष सिंह 
Updated Date

रामपुर। रामपुर लोकसभा सीट (Rampur Lok Sabha seat) पर हो रहे उपचुनाव प्रचार करने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मंगलवार को मिलक व बिलासपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने रामपुर की जनता डबल इंजन की भाजपा सरकार के साथ है। बता दें कि रामपुर में लोकसभा सीट (Rampur Lok Sabha seat) पर 23 जून को उपचुनाव होना है। इस सीट को जीतने के लिए बीजेपी और सपा पूरा दमखम लगा रही हैं।

पढ़ें :- ये सट्टेबाज सैकड़ों करोड़ का लगा रहे हैं सट्टा, आखिर कौन दे रहा है इन्हें सरंक्षण?

सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि रामपुर की अपनी धरोहर है, लेकिन कुछ लोग रामपुर की धरोहर को नष्ट करने के प्रयास में रहते थे। अगर किसी ने इसकी पहचान नष्ट करने की कोशिश की, तो जनता उसे सबक सिखाना भी जानती है। जनसभा में सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने गरीबों को भूमाफियाओं से मुक्ति दिलाने का काम किया है। इतना ही नहीं, भूमाफियाओं की ऐंठन को भी दूर कर दिया है।

पढ़ें :- विपक्ष के समर्थकों के वोट काटने का कुत्सित खेल सिर्फ़ एक चुनाव क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर जगह खेला जा रहा : अखिलेश यादव

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार की ओऱ से यहां बिना किसी भेदभाव के विकास का काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री कहा कि रामपुर के कारीगरों ने इस क्षेत्र को वैश्विक पहचान दिलाई है। साथ ही सरकार ने भी इसे दिशा में महत्वपूर्ण काम किया है। इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि यहां के गुंडाराज माफियाराज को डबल इंजन की सरकार ने खत्म करने का काम किया है।

हमने पिछले 5 साल में से 2 साल तो कोरोना के साथ लड़ाई की, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में फ्री राशन, फ्री उपचार, फ्री वैक्सीन देने का कार्य किया। सीएम योगी बोले कि पहले की सरकार में गरीबों की जमीनों पर कब्जा हो जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होता। 2022 के चुनाव में विधायक बनने के बाद आजम खान ने रामपुर लोकसभा सीट (Rampur Lok Sabha seat) से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद यहां उपचुनाव हो रहे हैं।

पढ़ें :- GST Council Meeting : अब पुरानी कार खरीदने पर देना होगा 18% जीएसटी, जानिए आप पर क्या होगा असर
Advertisement