Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CM Yogi , बोले- झूठ जब भी सर उठाये वार होना चाहिए, सच को सिंहासन पे ही हर बार होना चाहिए

CM Yogi , बोले- झूठ जब भी सर उठाये वार होना चाहिए, सच को सिंहासन पे ही हर बार होना चाहिए

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ट्वीट कर समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में पेशेवर अपराधियों को उम्मीदवार बनाकर सपा ने अपना वास्तविक चरित्र उजागर किया है। इसके साथ ही योगी ने कहा कि झूठ जब भी सर उठाये वार होना चाहिए, सच को सिंहासन पे ही हर बार होना चाहिए।

पढ़ें :- गलत पानी के बिल को भरने की जरूरत नहीं, चुनाव बाद उसे माफ़ कर दिया जाएगा...केजरीवाल का एक और बड़ा वादा

एक वीडियो ट्वीट करते हुए सबके मन की यह भाषा,यहां दो- दो हैं आशा ,यहीं मोदी, यहीं योगी, उपयोगी सहयोगी… आएगी फिर से बीजेपी।

पढ़ें :- Jasprit Bumrah को किस समस्या के चलते जाना पड़ा अस्पताल? स्टंप्स के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने दिया अपडेट
पढ़ें :- तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, छह लोगों की हुई मौत, कई घायल
Advertisement